वन विभाग के रैस्ट हाऊस में पैट्रोल छिड़कर लगा दी आग, 2 लोग झुलसे

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 11:14 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला के चुराह की खजुआ पंचायत के बिहाली के निकट बाड़ा में वन विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार देर रात आग लग गई जिसमें 2 लोग झुलस गए, वहीं रैस्ट हाऊस को भी नुक्सान हुआ है। इस हादसे में मस्त राम (38) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव किमलान चुराह व प्रताप सिंह (40) पुत्र हंसराज निवासी गांव वांसा डाकघर मिजग्रां तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा झुलस गए हैं।

उन्होंने बताया कि पवन कुमार पुत्र हंस राज निवासी डाकघर मिजग्रां तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा प्रताप सिंह का सगा भाई है। वे कॉर्पोरेशन के ठेकेदार के अधीन लकड़ी की चिराई करने का काम करते हैं। शुक्रवार रात के समय अंधेरा होने पर वे वन विभाग के बाड़ा स्थित विश्राम गृह में रुके थे। रात करीब साढ़े 11 बजे पवन कुमार व प्रताप के बीच कुछ कहासुनी हो गई और उसने वहां पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

हादसे के दौरान घायल हुए मस्त राम व प्रताप को लोगों ने तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार को उन्हें मैडीकल कॉलेज चम्बा रैफर किया गया है। उधर, थाना प्रभारी तीसा सन्नी गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News