सुबह-सुबह मिक्सिंग प्लांट पर आग, लाखों का नुकसान

Wednesday, Aug 26, 2020 - 12:55 PM (IST)

कुल्लू : प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रवेशद्वार बजौरा में स्थित हॉट मिक्सिंग कोलतार प्लांट में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। प्लांट पर कार्य कर रहे स्थानीय कर्मचारियों ने तुरंत ही फायरबिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाडिषं मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग की घटना में जिया निवासी कपिल राणा को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अग्निशमन विभाग ने 60 लाख रुपए की संपति बचाई है।

सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह करीब छह बजे अग्निशमन विभाग के कार्यालय में बजौरा से सूचना मिली कि तारकोल मिक्सिंग प्लांट में आग लगी है। उसके बाद 2 फायर टेंडर के साथ टीम घटना स्थल पर पहुंची और आधा दर्जन कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आगज़नी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन मिक्सिंग प्लांट में कोलतार मिक्सिंग का कार्य चल रहा था जिस वजह से इसका कारण शॉट सर्किट हो सकता है।
 

prashant sharma