सैंज के माहली में मकान में लगी आग, ग्रामीणों ने ऐसे पाया काबू

Sunday, Oct 14, 2018 - 11:03 PM (IST)

सैंज: उपतहसील सैंज के अंतर्गत भलाण-2 पंचायत के माहली गांव में मकान जलने का समाचार है। जानकारी के मुताबिक रविवार सायं करीब 4 बजे हुए अग्निकांड में अढ़ाई मंजिला लकड़ी के मकान का एक हिस्सा जलकर राख हो गया। वार्ड पंच उत्तम चंद तथा ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि 2 कमरों व लकड़ी के बरामदे वाले अढ़ाई मंजिला रिहायशी संयुक्त मकान में चमन व विजू पुत्र मेहर सिंह तथा कली राम व मेहर सिंह पुत्र टिकम राम रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के समय लोग घास काटने में व्यस्त थे।

लोगों ने इकट्ठे होकर बुझाई आग
आग लगने की खबर मिलते ही लोगों ने इकट्ठे होकर आग पर काबू पा लिया लेकिन मकान के जिस तरफ  चमन लाल रहता था वह हिस्सा जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वार्ड पंच ने बताया कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है लेकिन चमन लाल के मकान से कुछ भी सामान नहीं निकाला जा सका है। राजस्व विभाग की टीम देर रात तक मौके पर नहीं पहुंच पाई थी लेकिन 4 लाख रुपए से अधिक के नुक्सान का अनुमान है।

Vijay