ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने बरपाया कहर, 37 बीघा भूमि में गेहूं की फसल राख

Saturday, Apr 03, 2021 - 11:59 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल में इन दिनों आग की घटनाओं से भारी नुक्सान देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शिवपुर पंचायत के आमवाला गांव में शॉर्ट सर्किट से 37 बीघा भूमि में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को शिवपुर पंचायत के आमवाल गांव में अचानक देवेंद्र सिंह के खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट हुआ। इस दौरान निकली चिंगारियां गेहूं के खेत में गिर गईं, जिससे चंद मिनटों में ही आग फैल गई। ग्रामीण आग बुझाने के लिए खेतों में पहुंच गए लेकिन हवा चलने के कारण आग अधिक फैल गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं व आग बुझाने में जुट गईं।

जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ओंकार सिंह, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शशि कुमार और निर्मल सिंह के 37 बीघा खेत में गेहूं की खड़ी फसल राख हो गई थी। आग की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से डीएसपी वीर बहादुर तथा नायब तहसीलदार इंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और नुक्सान का जायजा लिया। डीएसपी ने बताया कि बिजली के ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं के खेतों में आग लग गई, जिससे किसानों को काफी नुक्सान हुआ है।

Content Writer

Vijay