नैशनल हाईवे-007 पर टैम्पो में लगी आग, 2 लाख का नुक्सान

Thursday, Oct 08, 2020 - 11:46 PM (IST)

नाहन (दलीप): नैशनल हाईवे-007 पांवटा साहिब-कालाअंब पर पौड़ीवाला के नजदीक वीरवार देर रात को एक वाहन (टैम्पो) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। हादसे में चालक तुरंत गाड़ी से उतर गया, लेकिन आग पर काबू न पाए जाने के चलते गाड़ी 50 प्रतिशत जल गई। इससे गाड़ी मालिक को करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने अपने 6 सदस्यीय टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। समय रहते अगर आग पर काबू न पाया जाता तो जहां गाड़ी पूरी जलकर राख हो जाती तो वहीं आसपास लगे पेड़-पौधों में आग लगने के चलते जंगल में भी आग भड़क सकती थी लेकिन अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

घटना की पुष्टि करते हुए अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नैशनल हाईवे पर एक वाहन (एचपी 66-5357) में मार्ग पर चलते समय अचानक आग लग गई है, जिसके बाद वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वाहन 50 प्रतिशत जल गया। कुलदीप ने बताया कि वाहन मालिक शुभम सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी करवाणा तहसील बद्दी जिला सोलन को करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम में फायरमैन रमेश कुमार, राजेश कुमार, विजय, चालक राजेश पराशर व होमगार्ड जवान भूपेंद्र आदि शामिल रहे। 

Vijay