ऊना के रूई उद्योग में लगी आग, लाखों का नुकसान

Saturday, Aug 08, 2020 - 12:40 PM (IST)

ऊना : प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब में शनिवार को एक रूई उद्योग में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। उद्योग में कार्यरत कामगारों व दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया। आग के दौरान उद्योग में स्थापित मशीनरी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया, जिसमें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट  बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम ठठ्ल स्थित रूई तैयार करने वाले उद्योग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के चलते उद्योग में तैनात कामगारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग अंब व ऊना से एक-एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। लेकिन आग में उद्योग में स्थापित मशानरी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। उद्योग के वॉइस चेयरमैन नितिन जैन ने बताया कि आग में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By

prashant sharma