टायर की दुकान में अचानक लगी आग, दुकानदार को लाखों का नुक्सान

Thursday, Aug 06, 2020 - 06:57 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): पांवटा साहिब के सतौन में एक टायर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार कोडग़ा पंचायत के शिवखांडो गांव का सिया राम सतौन में काफी समय से टायरों में रबड़ चढ़ाने का काम करता है। बुधवार देर शाम को वह दुकान बंद करके अपने कमरे में चला गया था। देर रात को अचानक दुकान में आग लग गई, जिसमें टायर बनाने की मशीन व टायर जलकर राख हो गए।

सूचना मिलते ही कमरऊ के नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा नुक्सान का आकलन लिया गया। प्रशासन की तरफ  से पीड़ित व्यक्ति को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। नायब तहसीलदार ने बताया की सतौन में टायर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

Vijay