बद्दी के 2 उद्योगों में लगी भीषण आग, 45 लाख रुपए का नुक्सान

Sunday, Dec 30, 2018 - 08:24 PM (IST)

बरोटीवाला: बद्दी में 2 उद्योगों में आग लगने से करीब 45 लाख का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे मलकुमाजरा स्थित मार्टिन ब्राऊन उद्योग में आग लगने से उद्योग का करीब 20 लाख का नुक्सान हुआ है। फायर कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक स्टोर में रखा रॉ मैटीरियल जल चुका था।

गत्ता उद्योग को 25 लाख का नुक्सान

दूसरे मामले में बद्दी के बिलांवाली स्थित गत्ता उद्योग बनवारी लाल पैकेजिंग में देर रात अचानक आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग उद्योग की पहली मंजिल में लगी थी, जिसको फायर कर्मियों ने काबू किया। इस घटना में करीब 25 लाख का नुक्सान हुआ है। इसमें गत्ता बनाने वाली 2 मशीनें और तैयार माल राख हो गया।

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

दमकल अधिकारी बद्दी देवेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों उद्योगों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों उद्योगों का करीबन 45 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है और करोड़ों की संपत्ति जलने से बचा ली गई है।

Vijay