धागा मिल में भीषण अग्निकांड, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 03:45 PM (IST)

कालाअंब (अंजलि): औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत खैरी गांव में स्थित एक धागा मिल में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का नुक्सान होने का अनुमान जताया गया है। वहीं इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार उद्योग के कर्मचारियों न धागा मिल के गोदाम में रात करीब 1 बजे आग की लपटें उठते देखीं, जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। इस दौरान कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचिता किया, जिस पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है।
उधर, कालाअंब थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात उद्योग में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन कंपनी को लाखों रुपए का नुक्सान पहुंचने का अनुमान है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में की जांच की जा रही है।