कुल्लु में पीज के जंगलों में लगी आग

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:12 PM (IST)

कुल्लु (दिलीप) :जिला कुल्लू में आग की घटना होती रहती है। ऐसे में लोगों को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ता है। देर शाम को भी मुख्यालय के साथ लगते पीज के जंगलों में किन्हीं शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाई गई, जिससे कि वनों में जड़ी बूटियां व वनस्पतियों का भारी नुकसान पहुंच रहा है, तो वही जंगलों के साथ लगते मकानों को भी इससे कहीं ना कहीं खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि जो जंगल में आग लगी है यह बहुत बड़ी गलती है। लोगों को इस प्रकार ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जंगलों में जो भी प्राणी रहते हैं उनका भी एक अपना घर है, घोंसला है, जिससे कि आग लगने से भारी नुकसान होता है। जंगलों में आग लगने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और इससे पर्यावरण पर भारी नुकसान होता है। 

prashant sharma