साबुन उद्योग में भड़की आग ने स्वाहा की लाखों की संपति

Thursday, Mar 19, 2020 - 01:10 PM (IST)

ऊना, टाहलीवाल( गौतम): गांव गोंदपुर जयचंद के साबुन उद्योग में बुधवार रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसके चलते उद्योग की लाखों की संपति व रा मैटीरियल जलकर खाक हो गया। हालांकि इस आग से किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। बुधवार रात को बायलर में जलाने के लिए रखी गई सूखी घास-फूस में अचानक आग लग गई धीरे-धीरे आग ने भंयकर रुप धारण कर लिया। जिस गोदाम में बायलर मे जलाने वाला रा- मैटीरियल रखा था,गोदाम सहित रा - मैटीरियल का नुकसान हो गया। आग इतनी भड़क गई कि टाहलीवाल अग्निशमन ने ऊना अग्निशमन विभाग के दमकल बाहनों को भी मौके पर बुला लिया। टाहलीवाल व ऊना अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन पूरी रात आग को नियंत्रित करने में डटे रहे।

लगातार करीब 12 घंटे आग ने उद्योग मे तांडव मचाया। गनीमत रही की कोई भी कामगार आग की चपेट में नहीं आया। अग्निशमन विभाग के दमकल वाहनों को उद्योग के आस-पास ही आग पर काबू पाने के लिए पानी मिलता रहा अगर दूर से पानी लाने जाना पडता, तो आग ओर भी भड़क सकती थी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्बारा आग को काबू किया गया अन्यथा उद्योग की महंगी मशीनरी व अन्य संपदा भी आग की चपेट में आ सकती थी। उद्योग द्बारा आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। डीएसपी हरोली अनिल मैहता ने बताया कि गोंदपुर जयचंद उधोग में लगी आग से किसी कर्मचारी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा है उद्योग द्बारा आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

kirti