तलोगी में रसोई में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 01:09 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू के जिया रामशिला सड़क मार्ग पर स्थित तलोगी गांव में सुबह के समय एक मकान में आग लग गई। रसोई गैस में रखा सिलेंडर लीक होने के चलते यह हादसा पेश आया। वही आगजनी के कारण मकान में रखा सामान बर्तन व 10 हजार रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गए हैं। कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच की जा रही है। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि इस आग की दुर्घटना के कारण आलम चंद के रसोई में रखे हुए बर्तन जलकर नष्ट हो गए हैं। तो वहीं कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आलम चंद ने घर में 10000 रूपए नगद में रखे हुए थे। वह भी इस आग की भेंट में पड़ गए। उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना में प्रभावित आलम चंद को 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी भी नुकसान का आंकलन करने में जुट गए हैं। एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं प्रभावित परिवार की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। प्रभावित आलम चंद को प्रशासन की ओर से कपड़े बर्तन सहित अन्य मदद भी दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News