शमियाला के जंगलों में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

Thursday, Apr 01, 2021 - 10:20 AM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के शमियाला जंगल में रात के समय अचानक आग लग गई। यह आग रात के समय शमियाला, नावी व किरोग गांव के समीप पहुंच गई। आग से लाखों रुपए की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया और आग को गांव में पहुंचने से रोक लिया गया। बता दें इस आग में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई है और इस भयानक आग से चमियाला के रोग और नवी के लोगों के घास उनको काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया है नहीं तो यदि ये आग अगर गांव तक पहुंच गई होती तो काफी जान मान का नुकसान हो सकता था। पहाड़ी इलाका होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पर नहीं पहुंच सकती थी इसलिए ग्रामीणों ने खुद ही मदद कर इस आग पर काबू पा लिया।
 

Content Writer

prashant sharma