मनाली में टैंपो ट्रैवलर में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचीं 8 सवारियों की जान

Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:09 PM (IST)

मनाली (रमेश): विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली से मनाली घूमने आए सैलानियों को क्या पता था कि वाहन में अचानक आग लग जाएगी। मंगलवार को वशिष्ठ चौक से ओल्ड मनाली की ओर टैंपो ट्रैवलर जा रही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी (डीएल आईवीसी-2756) चालक जर्नेश पुत्र काली चरन नॉर्थ वैस्ट दिल्ली का रहने वाला है। वाहन के अंदर 8 सवारियां थीं। गाड़ी के चालक ने बड़ी सूझबूझ से गाड़ी में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और वाहन देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया।

वहीं वाहन में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को भी दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी के 3 टायर और तेल टैंक को जलने से बचा लिया। गाड़ी के चालक ने बताया कि इस घटना में उसकी 20 हजार नकदी, सवारियों की 10 हजार नकदी और आई फोन 12 जलकर राख हो गया है। आग की भेंट चढ़ी गाड़ी दिल्ली निवासी रवि चौहान पुत्र सुलतान सिंह हाऊस नबर 241 गांव डाकघर बकोली की है। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन हेम राज, वेद प्रकाश, गृहरक्षक प्रशामक, नील चंद, रोशन लाल व गृहरक्षक चालक रमेश चंद ने यह जानकारी दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay