हलवाई की दुकान में आधी रात को लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 09:51 PM (IST)

अम्ब (ब्यूरो): उपमंडल अम्ब के तहत भैरा में एक हलवाई की दुकान में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। शुक्रवार आधी रात करीब 12 बजे सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से परिशामक गणेश कुमार, गृहरक्षक नरेंद्र पाल, चालक कनबर लाल पर आधारित दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान में रखा हुआ सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे भैरा में हलवाई की एक टीनपोश दुकान में अचानक आग लग गई।

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

इस घटना में दुकान के अंदर रखे हुए 2 काऊंटर, फ्रिज, बर्तन, पंखे सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर स्टेशन अम्ब के इंचार्ज मनोहर लाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टीम ने दुकान मालिक राज कुमार पुत्र जयचंद के बयान कलमबद्ध कर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की है। बताया जा रहा है कि इस घटना में दुकान मालिक का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं दमकल टीम ने घटनास्थल के नजदीक करीब 5 लाख की सम्पत्ति को आग की चपेट में आने से बचाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News