यहां किसानों पर बरपा आग का कहर, 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 07:34 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): फायर सीजन के चलते मंड क्षेत्र में रोजाना खड़ी फसलें आग की भेंट चढ़ रही हैं। मंगलवार को फिर ऐसी ही घटना पेश आई है। मामला उपमंडल इंदौरा के गांव मंड भोगरवां का है जहां 2 किसानों की लगभग 2 एकड़ गन्ने की फसल आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड से प्रभावित किसान एवं पूर्व उपप्रधान भोगरवां पंचायत जयदीप सिंह और अक्षय ने बताया कि एक-दो दिनों में वे अपनी गन्ने की फसल को मुकेरियां शुगर मिल में भेजने वाले थे लेकिन मंगलवार को अचानक लगी आग से उक्त फसल देखते ही देखते राख हो गई। जयदीप ने बताया कि मंगलवार बाद दोपहर वह अपने घर में बैठा था। इस दौरान अचानक गन्ने के खेत से धुआं निकलता नजर आया। जब तक वे वहां पहुंचते आग ने भीषण रूप ले लिया था।
PunjabKesari, Sugarcane Crop Image

किसानों को हुआ 2 लाख रुपए का नुकसान

गनीमत यह रही कि आस-पड़ोस के तमाम लोग घरों से बाहर निकल आए और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो उनके खेतों के साथ लगती अन्य किसानों की गन्ने व गेहूं की कई एकड़ तैयार फसल जलकर खाक हो सकती थी। बताया जा रहा है कि अचानक लगी इस आग से दोनों किसानों का लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी जल चुकी गन्ने की फसल का मौका देखकर उनकी आर्थिक सहायता की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News