बद्दी के झाड़माजरी में दवा कंपनी का स्टोर जलकर राख, लाखों का नुक्सान

Tuesday, May 17, 2022 - 09:50 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के हिलटाॅप के समीप एक दवा कंपनी के स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे झाड़माजरी स्थित उक्त कंपनी के स्टोर से अचानक धुआं उठा। स्टोर में पैकिंग का सामान, गत्ते के डिब्बे व खाली बोतलें रखी हुईं थीं। आग लगते ही उद्योग के कामगार बिना सुरक्षा उपकरणों के ही आग पर काबू पाने लग गए, ऐसे में आग बुझा रहे कर्मचारी हादसे का शिकार भी हो सकते थे। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही बद्दी फायर स्टेशन से 3 वाहन व एक फायर हाईड्रैंट वर्धमान कंपनी से मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए।

वहीं दमकल कर्मचारियों को भी अशिक्षित कर्मचारियों के कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। फायर ब्रिगेड ने फॉम कैमिकल का इस्तेमाल का इस्तेमाल किया फिर भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। आग से लाखों रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि दमकल विभाग ने आग को पूरे उद्योग में फैलने से रोक लिया है। आग को स्टोर से बाहर नहीं जाने दिया, जिससे कंपनी को सुरक्षित बचा लिया गया है। जब वे उद्योग में पहुंचे तो उद्योग के कर्मचारी पहले से ही आग बुझा रहे थे। फॉम कैमिकल का इस्तेमाल कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay