नालागढ़ में प्रवासी मजदूरों पर बरपा आग का कहर, 22 आशियाने जलकर हुए राख

Saturday, May 21, 2022 - 05:10 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ न्यू बस स्टैंड के समीप प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में देर रात 2:40 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से क़रीब 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में एक प्रवासी व्यक्ति भी झुलसने गया। यह आग एक झुग्गी से भड़की और एक के बाद एक साथ लगती झुग्गियों में फैल गई। आग फैलती देख प्रवासी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे लेकिन अपनी कीमती सामान को नहीं निकाल पाए, वहीं पशुओं को खोलने तक का मौका नहीं मिला। आग की चपेट में आने से एक गाय, एक बकरी, एक भैंस का बच्चा व 12 मुर्गे झुलस कर मर गए। इस घटना में 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि 30 लाख रुपए की संपत्ति बचा ली गई है। 

वहीं तहसीलदार नालागढ़ ऋषि शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को हरसंभव सहायता करने की बात कही और उनके खाने-पीने तथा रहने की व्यवस्था नगर परिषद मे कर दी गई है। फायर बिग्रेड नालागढ़ ऑफिसर जयपाल ठाकुर ने बताया कि देर रात 2 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay