ऊना के चलोला में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों की 6 झुग्गियां जलकर राख
punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 06:34 PM (IST)

ऊना (मनोहर): ऊना जिला के गांव चलोला में बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों की 6 झुग्गियों जलकर राख हो गईं। आग की इस घटना में हजारों रुपए का नुक्सान आंका गया है जबकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर लाखों रुपए की संपत्ति जलने से बचाई है। झुग्गियों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। झुग्गियों में आग लगने के कारण इनमें रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार आग की इस घटना में सुखरे मेहतो पुत्र लाल धारी मेहतो, एसपी बिन्द, पुत्र चरणदेव मेहतो, मोहन लाल पुत्र लाल धारी मेहतो, लाल धारी पुत्र धनकी मेहतो, धनवेशव मेहतो पुत्र परम मेहतो, महंती देवी पत्नी स्व. आज्ञा राम निवासी गांव रामनगर जिला पटना (बिहार) की झुग्गियां जलकर राख हो गईं। जिस समय झुग्गियों में आग लगी, उस समय सभी प्रवासी मजदूर काम पर गए हुए थे। इन मजदूरों को जब आग लगने की सूचना मिली तो ये तुरंत वापस पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
फायर ऑफिसर ऊना नितिन धीमान ने कहा कि आग की इस घटना में करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने इन झुग्गियों के आसपास आग को फैलने से रोका और यहां करीब 3 लाख रुपए की संपत्ति जलने से बचाई गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here