दुकान में लगी आग, 25 लाख का नुक्सान

Friday, Mar 23, 2018 - 05:18 PM (IST)

घुमारवी: घुमारवीं मडल के तहत पड़ने वाले गांव में शुक्रवार को अचानक एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान में चारों तरफ फैल गई और दुकान में रखा सामान राख हो गया। जब तक आग पर काबू पाया गया आग से करीब 25 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के मुताबिक लेठवी चौक पर सोमा देवी पत्नी रत्तन लाल निवासी ललवाण ने नेशनल एजेंसी के नाम से करीब 7 सालों से दुकान चला रखी है। इस दुकान का सचालन सोमा देवी का पुत्र नरेश कुमार करता है। गत शाम नरेश कुमार ने करीब 7.15 बजे अपनी दूकान को बंद करके घर चला गया था। 


इस घटना से सारा परिवार सदमे में
बताया जा रहा है कि सुबह 3 से 3.30 बजे के करीब दुकान में अाग लगी। जब इस बात का पता मकान मालिक बीरी सिंह शांडिल को लगा तो उन्होंने सोमा देवी के घर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही नरेश कुमार दूकान पर पहुंचा। इसके बाद उन्होंने दुकान का शटर खोला। उनका कहना है कि दुकान में लगी अाग से उन्हें लाखों का नुकसान हुअा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही काफी लोग मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस घटना से दूकान मालिक व उसका सारा परिवार सदमे हे। दुकान मालिक ने इस घटना का मामला पुलिस थाना भराड़ी में दर्ज करवा दिया है ।

Punjab Kesari