शॉर्ट सर्किट से राख के ढेर में बदली दुकान, दुकानदार को लाखों का नुक्सान

Sunday, Jul 29, 2018 - 04:56 PM (IST)

सैंज: सैंज मुख्य बाजार में एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड की यह घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे घटी, जिसमें पक्का पुल के पास करियाना व सब्जी की बंद दुकान से धुआं व आग की लपटें निकलने लगीं। जानकारी के मुताबिक एक कमरे की इस पक्की दुकान में असम निवासी शुकर अली करियाना व सब्जी के अलावा पान-मनियारी की दुकान करता था। रविवार सुबह बाजार न खुलने के कारण आग लगने की जल्द भनक नहीं लग पाई, जिसके कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।


घटना में दुकानदार को 4 लाख का नुक्सान
इस दौरान लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा पुलिस व अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया, जिस पर वे भी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पाया गया तथा अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया गया। स्थानीय पंचायत प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि दुकानदार का लगभग 4 लाख का नुक्सान हो गया है। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay