भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ी दुकान, 7.40 लाख का नुक्सान

Tuesday, Apr 09, 2019 - 08:33 PM (IST)

कुल्लू: मणिकर्ण में एक दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। मणिकर्ण पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मणिकर्ण में सोमवार को रैडीमेड गारमैंट्स की दुकान में आग लग गई। इससे दुकानदार राहुल को 3.40 लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है। इस दुकान व भवन के मालिक नरेंद्र कुमार को भी घटना में करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के समय लोग अपने स्तर पर आग की लपटों को शांत करने के जुगाड़ में जुटे रहे लेकिन दुकान को राख होने से बचाया न जा सका।

पार्वती घाटी में अग्रिशमन केंद्र खोलने की उठी मांग

इस घटना को देखत हुए लोगों ने पार्वती घाटी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि पार्वती घाटी में कहीं अग्निशमन केंद्र होता तो समय पर अग्निशमन वाहन पहुंच सकता था और आग पर काबू पाया जा सकता था। इस घटना की जांच हैड कांस्टेबल दीवान को सौंपी गई है। मणिकर्ण के पुलिस चौकी प्रभारी नंद लाल ने घटना की पुष्टि की है।

 

Vijay