घुमारवीं में भीषण अग्निकांड: एक दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Friday, Feb 08, 2019 - 03:14 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): घुमारवीं की एक एसेसरीज दुकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। जहां देखते ही देखते आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान चंद्रकांत पुत्र राजेंद्र प्रसाद गांव व डाकघर घुमारवीं तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की थी। जिसका करीब आग लगने से 15 लाख तक का नुसान हो गया है। घटना एनएच 103 सीर खडड् पुल के कुछ दूरी पर हुई। जानकारी के मुताबिक आग की घटना का पता तब चला जब घुमारवी बस स्टैंड के पास एक होटल अपने घर से घुमारवी आ रहा था तो उसने दुकान के पास से जलने की दुर्गंध आने महसूस की।

जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी को पीछे करके दुबारा देखा तो दुकान से धुंआ निकल रहा था। जिसके बाद वह फायर ब्रिगेड वालों को अपने साथ लेकर घटना स्थल पर पंहुचे और पुलिस को सूचित किया गया। फायर बिग्रेड व पुलिस कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया, पर तब तक सब कुछ राग के ढेर में तब्दील हो चुका था। फिलहाल प्रशासन की तरफ से पीड़ितको फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए दिए गए हैं। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही हैं।

kirti