कांगड़ा में सैकेंड हैंड कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

Sunday, Jan 15, 2023 - 08:42 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): रविवार सुबह बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के सामने एक सैकेंड हैंड कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। सुबह जब होमगार्ड कर्मी अनिल कुमार गश्त पर निकला तो उसने दुकान धुआं निकलते देख फायर ब्रिगेड व कांगड़ा थाना को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ वाली दुकानों को जलने से बचाया, लेकिन जिस दुकान में आग लगी थी वह पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

यह दुकान विशाला पाली निवासी दिल्ली की है। उसने बताया कि वह कांगड़ा में पिछले 25 वर्षों से व्यापार कर रहा है। वह सैकेंड हैंड कपड़ों की दुकान चलाता है। रोजाना की तरह वह लगभग 7.30 बजे दुकान बंद करके चला गया। सुबह दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में आग लगी है। जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सारा सामान जल चुका। फायर ऑफिसर कांगड़ा मदन लाल ने बताया कि सुबह 3.43 बजे उन्हें सूचना मिली और टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोका। थाना प्रभारी कांगड़ा विजय शर्मा ने बताया कि पुलिस दल को भी उसी समय मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay