कंदरौर में आग की भेंट चढ़ी दुकान, लाखों रुपए का नुक्सान

Thursday, Feb 18, 2021 - 07:57 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंदरौर में एक दुकान में वीरवार को अचानक आग लग गई। इसे उत्तराखंड के एक व्यक्ति ने किराए पर लिया था। वह दुकान में ही रहता था। आग लगने की वजह से राशन, अन्य कपड़ों तथा गद्दा, रजाई, तलाई व चादर जैसे सोने के सामान के साथ ही कुछ करंसी भी जल गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार लोहे के औजार बनाने का काम करने वाले उत्तराखंड के देहरादून निवासी नरेश ने कंदरौर में इंद्र सिंह की दुकान किराए पर ले रखी है। वह इसी दुकान में रहता और खाना बनाता है। वीरवार को दुकान में अचानक आग लग गई। हालांकि आसपास के लोगों ने तुरंत प्रयास शुरू करते हुए आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान के भीतर मौजूद राशन, कपड़े, बिस्तर और करंसी जलकर राख हो चुकी थी। अग्निकांड की इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है।

Content Writer

Vijay