शिमला के होटल में लगी आग, दो लाख का नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 12:11 PM (IST)

शिमला (योगराज) : राजधानी शिमला के कैपिटल होटल की एटिक में बुधवार देर रात 11 बजकर 15 मिनट पर भयंकर आग लगी। आग की सूचना मिलते ही डिविजनल फायर ऑफिसर डीसी शर्मा की अगुवाई में छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से अग्निशमन की पांच गाड़ियां 40 जवानों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आस पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। लेकिन दुर्घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की सूझबुझ से आग पर काबू पाया गया। आग से कैपिटल होटल के एटिक के तीन कमरे जल कर राख हो गए। जिससे दो लाख का नुकसान आंका गया हैं। यहां पर सर्वेंट क्वाटर थे। यह होटल अंकुर छाबड़ा का था। वहीं कैपिटल होटल के साथ लगते बालजी रैजेंसी, सूर्या होटल, लॉड ग्रे होटल सहित अन्य होटल को सुरक्षित बचाया गया। इसके साथ ही यहां मिडिल स्कूल सहित अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। वहीं मौके पर आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और आग का जायजा लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News