शिमला में आग का भयानक तांडव: 6 परिवार हुई बेघर, करोड़ों का हुआ नुकसान(video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:12 PM (IST)

शिमला(योगराज) : हिमाचल प्रदेश के शिमला में आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल यह आग चिड़गांव क्षेत्र के तहत धमवाड़ी पंचायत के गजियानी गांव में लगी। जहां तीन मकान जलकर राख हो गए। लेकिन घटना में 6 परिवार बेघर हुए। वहीं अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आगजनी की यह घटना सोमवार शाम को घटित हुई। लकड़ी के मकानों में इतनी तेजी से आग फैली कि पूरा गांव सहम गया।

सूचना मिलते ही रोहड़ू से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोग पहले से आग पर काबू पाने के लिए मौके पर जुट चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने आग लगने का कारण प्राथमिक जांच में बिजली का शॉर्ट सर्किट माना है। दकमल वाहन के समय पर मौके पर पहुंचने से आसपास के कई घरों को बचाया गया। रोहड़ू के एसडीएम बी.आर.शर्मा ने बताया कि प्रभावितों को प्रति परिवार पांच हज़ार की फौरी राहत प्रदान की गई है और उनके रहने का प्रबंध किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News