कोटला खुर्द में आग लगने से 3 शैड राख, परिवार को 1 लाख का नुक्सान

Wednesday, May 20, 2020 - 06:45 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला खुर्द में बुधवार को आग लगने से 3 शैड जलकर राख हो गए। आग की इस घटना में करीब एक लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है। फायर ऑफिसर नितिन धीमान ने बताया कि कोटला खुर्द में राजू पुत्र सोमपाल निवासी मुरादाबाद (यूपी) झुग्गी बनाकर रह रहा था। उसने समीप ही टीन की चादर से 3 शैड भी बनाए हुए थे। आज दोपहर अचानक इस शैड में आग लग गई। आग से शैड में रखा टीवी, फ्रिज, किताबें, राशन, गहने व 10 हजार रुपए जलकर राख हो गए। जैसे ही इन शैड में आग लगी तो लोगों ने इस बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

आग लगने की सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन छापे राम, फायरमैन रामपाल, वीरेन्द्र शर्मा व चालक सतनाम मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने यहां समीप ही 3 झुग्गियों को जलने से बचाया। इस घटना के बाद राजू व उसके परिवार पर संकट आ गया है। घटना के दौरान वह जल चुके ट्रंक से पैसे व गहने निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन ट्रंक में रखा हुआ सारा सामान जल चुका था। यहां हर तरफ टीन की चद्दरें बिखरी हुई थीं और हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।

Vijay