फार्मा कंपनी के पैकिंग मैटीरियल स्टोर में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

Friday, Feb 05, 2021 - 07:45 PM (IST)

मानपुरा (ब्यूरो): बद्दी के गुल्लरवाला स्थित एमडीसी फार्मा कंपनी के पैकिंग मैटीरियल के स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। बद्दी-साई रोड पर गुल्लरवाला गांव के समीप एक फार्मा कंपनी के पैकिंग मैटीरियल के स्टोर रूम में सुबह पौने 11 बजे अचानक धुआं उठने लगा। इसे देखकर कंपनी के कामगार उसे बुझाने में जुट गए। इस रूम में कोई भी कामगार तैनात नहीं था। आग को तेजी से फैलता देखकर कंपनी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही बद्दी, नालागढ़ व वर्धमान से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही समय बाद आग पर काबू पा लिया।

कंपनी के प्लांट हैड बीरपाल ने बताया कि आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट माना जा रहा है। जिस रूम में आग लगी, वहां पर कोई भी कामगार नहीं था और यहां पर लाखों रुपए का पैकिंग मैटीरियल रखा हुआ था। नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है। फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग से पैकिंग मैटीरियल को नुक्सान हुआ है। नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। उधर, बद्दी पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई थी।

Content Writer

Vijay