मोटर वर्कशॉप की दुकान में आग से 6 लाख का नुकसान, 2 लोग झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 10:26 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): रामशहर में नानक चौक पर स्थित मोटर वर्कशॉप की दुकान में आग लगने से 2 लोग मामूली झुलस गए हैं। इस घटना में करीब 6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। दुकान मालिक शेर सिंह काम कर रहा था कि अचानक दुकान के अंदर आग लग गई। नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर व तहसीलदार रामशहर बिमला पोखरियाल घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने कहा कि रामशहर में सब फायर स्टेशन खुलना चाहिए क्योंकि इस पहाड़ी क्षेत्र से नालागढ़ की दूरी अधिक होने के कारण समय पर फायर टीम नहीं पहुंच पाती और नुक्सान हो जाता है।

पूर्व विधायक ने कहा कि रामशहर में सब फायर स्टेशन खोलने की मांग को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और जिस दुकानदार का यह नुक्सान हुआ, उसे सरकार के नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी। फायर अधिकारी नालागढ़ राजेंद्र सेन ने बताया कि आग लगने से करीब 6 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News