बंजार के मोहनी गांव में लगी आग, दो मकान राख

Tuesday, Dec 15, 2020 - 11:25 AM (IST)

कुल्लु (दिलीप) : कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल में देर शाम को अचानक मोहणी गांव के एक  लकड़ी के मकान में  अचानक आग लग गई जिसके चलते गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। देखते ही देखते आग ने दूसरे मकान को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंच कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। इस आगजनी की घटना में मोहणी निवासी प्रताप सिंह और भैरू राम के परिवार के सदस्य बेघर हुए हैं।

वही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर पहुंच कर उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। विधायक ने बताया कि मोहनी गांव में आगजनी की घटना में दो मकान जलकर राख हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया नहीं तो गांव के अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचता। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में करीब 15 लाख रुपए के आसपास का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रशासन को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार को सरकार प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।
 

prashant sharma