पांवटा साहिब : शहर के बीचोंबीच लघु उद्योग में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

Wednesday, Oct 12, 2022 - 04:33 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में शहर के बीचोंबीच स्थित एक लघु उद्योग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन आर्थिक तौर पर लाखों रुपए का नुक्सान आंका जा रहा है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बद्रीपुर के निकट ब्राऊन वर्ल्ड के करीब दवा उद्योग सृष्टि बायोटैक में दवा निर्माण कार्य के दौरान अचानक आग की घटना पेश आई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है जबकि राहत व बचाव कार्य में प्रशासन सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी मौके का जायजा लिया है। पांवटा साहिब के तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay