मझान गांव में लगी आग, दर्जन भर घर जले, दुर्गम इलाका होने से सड़क न दूरसंचार सुविधा

Saturday, Dec 11, 2021 - 04:34 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिले के एक गांव में आग लगने का समाचार है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू की सैंज घाटी के गाड़पारली पंचायत के मझाण गांव में आग लगने की सूचना है। अति दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां पर न ही सड़क सुविधा और न दूरसंचार सेवा है। आग लगने से गांव के एक दर्जन घर जल गए हैं। मौके पर चीख पुकार मची हुई है। लोग मदद के लिए एक दूसरे को पुकार रहे हैं। पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है। गांव के लोग अपने स्तर पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन विभाग के लिए आग पर काबू पाना आसान नहीं है।
 

Content Writer

prashant sharma