शॉट सर्किट से कुमार बेकर में लगी आग, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू

Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:25 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : सोलन में सुबह सवेरे एक दुर्घटना होने से बच गई,  हुआ यूं कि शहर के पुराने बस स्टैंड में बहुत पुरानी बेकरी की दुकान कुमार बेकर में शॉट सर्किट होने से आग लग गई। शॉट सर्किट होने से दुकान में रखे ओवन में आग लगने से धमाका हो गया। जिस कारण ये हादसा सामने आया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजाराम बागटा ने बताया की उन्हें सुबह 8:30 बजे सूचना मिली की पुराने बस स्टैंड में कुमार बेकर की दुकान में आग लग गई, दमकल विभाग की 2 गाड़ियां एकदम से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने से 10 से 15 हजार का नुकसान हुआ है, वहीं आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि दमकल विभाग त्यौहारी सीजन के चलते लगातार शहर में मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए जागरूक कर रहा है, क्योंकि हर बार त्यौहारों के सीजन में आगजनी की समस्याएं सामने आती है।

Jinesh Kumar