पालमपुर से चम्बा आ रही HRTC बस में अचानक लगी आग, सवारियाें ने ऐसे बचाई जान

Wednesday, Feb 08, 2023 - 08:15 PM (IST)

चम्बा (शिव): चम्बा जिले के तहत पथ परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही बस में बैठी सवारियों ने आग को देखा तो उन्होंने तुरंत बस से उतर कर अपनी जान बचाई। बता दें कि यह बस पालमपुर डिपो की है और पालमपुर से चम्बा की ओर आ रही थी। जैसे बस सिहुंता से पीछे पहुंची तो इसमें अचानक आग लग गई। बस में आग किस वजह से लगी अभी तक इसका कोई खुलासा तो नहीं हो पाया है परंतु आए दिन निगम की बसों में इस तरह की कोई न कोई घटना देखने को मिल ही जाती है। पथ परिवहन निगम के वाहनों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की चम्बा जिले में कई घटनाएं हो चुकी हैं। 

एक बात और भी जानने योग्य है कि पथ परिवहन निगम चम्बा के बेड़े में सैंकड़ों गाड़ियां हैं और उनमें कई गाड़ियां ऐसी भी हैं जोकि अपनी जीरो बुक वैल्यू पहले ही पूरी कर चुकी हैं इसके बावजूद निगम ऐसी गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ा रहा है जोकि कहीं भी रास्ते में या तो हांफ जाती है या उनमें आग लग जाती है। ऐसी पुरानी और खटारा बसों से प्रदेश सरकार अपनी कमाई के साधन तो जैसे-तैसे जुटा ले रही है परंतु इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। सरकार इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Vijay