सोनाधार में धू-धू कर जला 12 कमरों का मकान, 20 लाख का नुक्सान

Friday, Oct 19, 2018 - 07:32 PM (IST)

कुमारसैन: उपमंडल कुमारसैन के अंतर्गत ओडी के निकट सोनाधार गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक लगी आग के कारण दो मंजिला मकान पूरी तरह से स्वाह हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बगीचे मे बने मकान के 12 कमरे जलकर नष्ट हो गए। आग लगने से कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन मकान में लगाई गई ग्रेडिंग पैकिंग मशीन आग की भेंट चढ़ गई। जानकारी के अनुसार सोनाधार गांव में शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब संदीप कुमार पुत्र संतोष राज के लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई।

एप्पल ग्रेडिंग मशीन सहित 20 लाख का नुक्सान
आग से मकान मे रखे एप्पल ग्रेडिंग मशीन, 400 के्रट, सेब की जालियां, सेब की ट्रे व पेटियां, 2 स्प्रेयर मशीन सहित लगभग 20 लाख का नुक्सान बताया जा रहा है। कुमारसैन से आधे घंटे के अंदर ही अग्निशमन की गाडिय़ां तथा पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका।

नायब तहसीलदार ने लिया स्थिति का जायजा
नायब तहसीलदार कोटगढ़ प्रदीप जस्सल ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को मकान मे हुए नुक्सान के आकलन की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता देने की बात कही।

Vijay