नेरचौक में आग की भेंट चढ़ा मकान, एक लाख का नुक्सान

Sunday, Jan 21, 2018 - 01:14 AM (IST)

नेरचौक: नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर 8 मझयाठल में एक स्लेटपोश मकान को आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान राख हो गया। मकान मालिक गोरख सिंह पुत्र हुरमत राम ने बताया कि जब पूरा परिवार दूसरे मकान में सो रहा था तो लगभग 12 बजे के बाद पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी। इस दौरान गांव के सभी लोग आग को काबू करने में जुट गए तथा साथ ही मंडी अग्निशमन विभाग को भी फोन पर सूचना दे दी गई। आग लगने से मकान में रखा सामान व ईमारती लकड़ी जल कर राख हो गई। 

खुदाई की वजह से एक घंटा देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
गोरख सिंह ने बताया कि भंगरोटू मैदान में की गई खुदाई की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पाई और मैडीकल कालेज के अंदर से गाड़ी को लाना पड़ा, जिस कारण एक घंटे की देरी हुई। वहीं राजस्व विभाग के हलका पटवारी केशर सिंह ने बताया कि नुक्सान का जायजा लिया गया है। आग से लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है। वार्ड सदस्य सोनू देवी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने की मांग की है।