भोरंज के रौहीं में 3 परिवारों के मकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुक्सान

Tuesday, Apr 09, 2024 - 11:11 PM (IST)

भोरंज/हमीरपुर (रवि): हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के रौहीं गांव में 3 परिवारों के मकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। पीड़ित परिवार के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि बलबीर सिंह व कुलदीप पुत्र किरपु राम के रिहायशी मकान से अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा जोकि देखते ही देखते भयंकर आग में तबदील हो गया। इससे बलबीर सिंह व कुलदीप कुमार का 3 कमरों का मकान व मकान के भीतर रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया।

इन दोनों के घरों में लगी आग की वजह से गरीब दास पुत्र श्यामा राम के मकान का कुछ भाग भी आग की चपेट में आ गया। घरों से निकलती आग को देख स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। लोगों के सहयोग से काफी देर बाद आग को बुझाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर चौकी भोरंज की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित के अनुसार इस घटना से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay