Sirmaur: राजगढ़ के लहारब में आग की भेंट चढ़ा दोमंजिला मकान, परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान

Friday, Apr 05, 2024 - 06:41 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिक्करी के लहारब गांव में 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना के चलते अब प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। परिवार के लोग तन पर पहले कपड़ों के सिवा कुछ नहीं बचा पाए। घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना के समय परिवार निचली मंजिल में सो रहा था। मकान मालिक सतेन्द्र ठाकुर ने कहा कि उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दीं। जब वे ऊपर की मंजिल में गए तो चारों ओर धुआं ही धुआं फैला हुआ था। आग पूरी तरह से चारों ओर फैल चुकी थी। उन्होंने आनन-फानन में परिवार वालों को उठाया व घर से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्रित हुए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि उस पर काबू न पाया जा सका।

सतेन्द्र के परिवार में 8 सदस्य हैं। इस घटना में घर में रखी नकदी, गहने व अन्य सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। हलका पटवारी लहारब द्वारा नुक्सान का आकलन किया गया है, जिसमें लगभग 60 लाख रुपए का नुक्सान बताया जा रहा है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार और कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 25000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की। जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर व पंचायत प्रधान संध्या देवी ने प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay