कुल्लू : मलाहच गांव में आग की भेंट चढ़ा अढ़ाई मंजिला मकान, 25 लाख का नुक्सान

Wednesday, Oct 26, 2022 - 05:56 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): कुल्लू जिले के अंतर्गत आते पनगां के मलाहच गांव में एक मकान में आग लगने से 25 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।जानकारी के अनुसार मलाहच गांव में टिकी देवी के अढ़ाई मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। इस मकान में टिकी देवी के 2 लड़के रोशन और राजू अलग परिवार के रूप में रह रहे थे। दूसरी मंजिल में आग लगने से धुआं उठने लगा तो लोगों ने उन्हें इसकी सूचना देकर घर से बाहर निकाला। इस बीच पतलीकूहल स्थित दमकल विभाग को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही कुछ ही देर में दमकल कर्मी वाहन सहित पनगां पहुंच गए लेकिन मकान के सड़क से कुछ दूरी पर होने के चलते उन्हें पानी की बौछारों को घर तक पहचाने में समय लगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने पावर स्प्रे और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उनकी मेहनत काम नहीं आई। कुछ ही देर में मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। दमकल विभाग पतलीकूहल के प्रभारी छपेराम ने बताया कि इस घटना में करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति राख हुई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं एसडीएम कुल्लु विकास शुक्ला ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत जारी कर दी गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay