कुल्लू की लगघाटी में आग की भेंट चढ़ा 2 भाइयों का मकान, 8 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 10:55 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले की लगघाटी के भालठा गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। ये मकान 2 भाइयों का सांझा था। इस घटना में प्रभावित परिवारों को 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है। कुल्लू पुलिस की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली कि भालठा गांव में 2 भाई टहल सिंह और वीर सिंह के संयुक्त मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से भड़क कि घर में रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम ने 8 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया है। वहीं साथ लगते अन्य मकानों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कुल्लू पुलिस की टीम को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से भी हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News