कुल्लू के जरी में भीषण आग की भेंट चढ़ा मकान, लाखों रुपए का नुक्सान

Friday, Oct 22, 2021 - 10:35 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिला के अंतर्गत आती पार्वती घाटी के जरी क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई, जिससे सारा मकान जलकर राख हो गया और इसमें रखा सामान भी नष्ट हो गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार डढ़ेई गांव में गिरीराज के मकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इस बीच लोगों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी तथा स्वयं भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लोग घरों से पानी के मटके भर-भरकर लाए और आग की लपटों की तरफ डाले लेकिन मकान को आग के कारण नष्ट होने से बचाया न जा सका।

वहीं सड़क खराब व कच्ची होने के कारण अग्निशमन वाहन को घटनास्थल तक पहुंचने में देर लगी। इसलिए छोटे अग्निशमन वाहन को मंगवा कर आगे ले जाया गया। पंप आदि साथ लेकर अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और साथ लगती संपत्ति को बचा लिया। देर रात तक आग पर काबू पाने का क्रम जारी रहा। फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी सही पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay