कोटली के साइगलू में आग की भेंट चढ़ा 3 मंजिला मकान, लाखों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 07:32 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिले के अंतर्गत आते कोटली क्षेत्र के साइगलू में 3 मंजिला मकान अचानक लगी आग की भेंट चढ़‍ गया। आग लगने से मकान में रखा अधिकतर सामान जल कर राख हो गया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार यह मकान स्व. जगदीश शर्मा का है, जिनका कुछ समय पहले निधन हो गया है। उनका बेटा प्रभात मंडी शहर में परिवार सहित रहता है। प्रभात शनिवार को अपने पुराने मकान में साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक घर में आग लग गई।

करीब 6 कमरों के इस 3 मंजिला मकान में जब धुआं उठने लगा तब आसपड़ोस में रहने वाले लोगों की नजर पड़ी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मकान के अंदर से सामान निकालना शुरू कर दिया। इसी दौरान वाइन शाॅप के सेल्जमैन कुलदीप ने मंडी स्थित अग्निशमन केंद्र में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद मंडी से दमकल वाहन साइगलू पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पंचायत प्रधान कर्ण ने बताया कि 6 कमरों के मकान में करीब अढ़ाई बजे अचानक आग लग गई, जिसके चलते लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News