सैंज घाटी के सारी गांव में आग की भेंट चढ़ा दोमंजिला मकान, बेघर हुए 2 परिवार

Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:28 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में इन दिनों आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों बंजार, सैंज घाटी व खराहल घाटी में अनेकों ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई परिवार बेघर हो चुके हैं। बुधवार देर रात लगभग 8 बजे सैंज घाटी की रैला 2 पंचायत के सारी गांव में आग की घटना पेश आई, जिसमें लकड़ी से बना दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। यह मकान वेदराम, मोतीराम आदि 6 भाइयों का है लेकिन वे इस मकान में नहीं रहते थे। इस मकान में केवल 2 परिवार रहते थे। इस मकान में वेदराम का बेटा शेर सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ व मोतीराम की बहू हुमी देवी अपने दो बेटों के साथ रहती थी।

आग की घटना के चलते ये दोनों परिवार बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया पर तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। वहीं स्थानीय निवासी व नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के राष्ट्रीय स्वयंसेवी राकेश कुमार ने बताया कि मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया है, जिसके चलते शेर सिंह व हुमी देवी का परिवार बेघर हो गया है। उन्होंने कहा कि शेर सिंह भेड़ें पाल कर व खेती बाड़ी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। वहीं पति की मृत्यु के बाद हुमी देवी भी खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का गुजारा करती है। ऐसे में उन्होंने सरकार व समाजसेवी संस्थाओं से प्रभावित परिवारों की मदद की अपील की है।

Content Writer

Vijay