भीषण अग्निकांड : कोटखाई के हिमरी में मकान राख, बेघर हुए 4 परिवार

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 10:53 PM (IST)

ठियोग (ब्यूरो): गर्मी बढ़ते ही प्रदेश में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऊपरी शिमला में लगातार आग की घटनाओं से लोग दहशत में आ गए हैं। वीरवार को भी कोटखाई के हिमरी में हुए एक अग्निकांड में रोशनी टेम्टा का मकान पूरी तरह जल कर राख हो गया। इस घटना से लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला पाया लेकिन जैसे ही आग ने भयंकर रूप लेना शुरू किया तो घर के लोग एकदम से बाहर आ गए और मदद के लिए अवाजें लगाना शुरू किया।

पुराने लकड़ी के मकान में लगी आग ने इस कदर तेजी पकड़ी की हर कोई बस इसे देखता रह गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग के नजदीक जाना मुमकिन नहीं था। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के  अलावा स्थानीय प्रशासन और एसडीएम ठियोग को भी दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचती तब तक मकान में बहुत ज्यादा आग लग चुकी थी। आग लगने से 4 परिवार बेघर हो गए हैं। वहीं एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News