Chamba: बनीखेत के होटल में आग लगने से 25 लाख का नुक्सान, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 06:12 PM (IST)

बनीखेत (पार्थ): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर बनीखेत बाजार में एक निजी होटल में आग लग गई। इससे होटल का अधिकांश हिस्सा जल गया और सामान भी राख हो गया है। हालांकि जानमाल का किसी तरह का नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बनीखेत बाजार में सुबह करीब 7 बजे होटल सनबीम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। घटना के समय होटल में एक पर्यटक जोड़ा व होटल मालिक मौजूद था। पर्यटक अपने कमरे में तैयार हो रहे थे। जब वे बाहर निकले तो उन्होंने होटल के नीचे वाली मंजिल की रिसैप्शन से धुआं उठता देखा। पर्यटक जोड़ा अपने कमरे से भागता हुआ बाहर खुले में लैंटर पर आ गया, जहां से उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से आवाजें लगाना शुरू कर दी। आवाज सुनते ही आसपास के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। होटल में मौजूद पर्यटकों और होटल मालिक को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। 

सिलैंडर फटने से तेज हुईं लपटों को देख सहम गए लाेग 
इसके बाद होटल में घटनास्थल वाली जगह पर रखा सिलैंडर आग की चपेट में आने से फट गया, जिससे आग की लपटें और तेज हो गईं और होटल से बाहर निकलती लपटों को देख लाेग सहम गए। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस चौकी बनीखेत को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जवान और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। हालांकि साथ लगते घरों व भवनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में अपना सहयोग दिया। 

राजस्व विभाग की टीम ने किया नुक्सान का आकलन
घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग से होटल मालिक को 25 लाख का नुक्सान का आकलन किया है। अग्निशमन विभाग बनीखेत के प्रभारी एलएफएम अशोक कुमार ने बताया कि होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंचे और शीघ्र आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजस्व विभाग की ओर से पटवारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि होटल में हुए नुक्सान का आकलन कर लिया, जिसमें 20 से 25 लाख रुपए तक का नुक्सान पाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News