पांगी में ऐतिहासिक मणू नाग मंदिर राख, प्राचीन मूर्तियों को सुरक्षित बचाया

Wednesday, Jul 10, 2019 - 10:15 PM (IST)

चम्बा: जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत करयूनी के गांव कोठी में स्थित ऐतिहासिक मणू नाग मंदिर में मंगलवार रात करीब 2 बजे आग लगने से मंदिर राख के ढेर में तबदील हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने मंदिर में रखी प्राचीन मूर्तियों को जलने से बचा लिया लेकिन देवदार की लकड़ी से निर्मित मंदिर का पूरा भवन देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील हो गया। यह राजाओं के शासन काल का नाग मंदिर है। मंदिर की ऊंचाई 18 फुट तक थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम के समय पुजारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की थी तथा देर रात मंदिर में अचानक आग लग गई।

इलाके में नहीं फायर टैंडर की सुविधा

बुधवार को प्रशासन को सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने में जुट गए। स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में न तो फायर टैंडर की सुविधा है और न ही आग की घटना में रैस्क्यू के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता है। वहीं एस.डी.एम. पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि आग की चपेट में आने से उपरोक्त मंदिर राख हो गया है। मंदिर के जीर्णोद्घार के क ार्य में स्थानीय प्रशासन व प्रजामंडल पूरा सहयोग करेगा। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Vijay