सुखाने रखे घास में अचानक भड़की आग, ग्रामीणों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला

Tuesday, Oct 06, 2020 - 05:03 PM (IST)

भड़ेला (चुनी लाल): उपमंडल सलूणी के भड़ेला गांव में एक मकान की छत के ऊपर रखे घास में आग लग गई, जिससे घास जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 5000 रुपए का नुक्सान हुआ है। आग की चपेट में आने से 2 मकान बाल-बाल बच गए और एक बड़ी घटना होने से टल गई। जब आग लगी तो उस समय मकान में 3 परिवारों के लोग सो रहे थे, जो सुरक्षित बाहर निकल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। सोमवार रात करीब 11 बजे कच्चे मकान की छत के ऊपर सुखाने रखे किशन चंद पुत्र धारू राम निवासी भड़ेला केघास को अचानक आग लग गई। इस दौरान किसी ग्रामीण की जलते हुए घास पर नजर पड़ गई और उसने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

घटना का पता लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगर आग को नहीं बुझाया जाता तो रिहायशी मकान समेत एक निर्माणाधीन मकान भी जलकर राख हो सकता था, जिसमें 3 भाइयों के परिवार रहते हैं। वहीं किशन चंद ने बताया कि एक तो पहले ही सूखे के चलते घास कम हुआ था और कुछ घास जल जाने से उसे अब मवेशियों के चारे की चिंता सता रही है। उधर, पंचायत प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि किशन चंद निवासी भड़ेला के घास को आग लगने से उसे नुक्सान हुआ है। इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।

Vijay