रसोईघर में रखे गैस सिलैंडर में अचानक लगी आग, 2 युवक झुलसे

Friday, Jul 10, 2020 - 08:35 PM (IST)

स्वारघाट (ब्यूरो): उपमंडल स्वारघाट के नालियां गांव के एक घर के रसोईघर में भरकर रखे गैस सिलैंडर में अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के चक्कर में 2 युवकों के हाथ-पांव बुरी तरह से झुलस गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को नालियां गांव के एक घर के रसोईघर में खाना बनाया जा रहा था कि अचानक रसोई घर में भरकर रखे अन्य सिलैंडर ने अचानक आग पकड़ ली, जिसके चलते घर में अफरा-तफरी मच गई।

जब तक कुछ समझ आता वहां पर बैठे 2 युवकों ने आग पर काबू पाने के लिए सिलैंडर पर बोरी को गीला कर डाल दिय, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस दौरान उन दोनों युवकों के हाथ-पांव बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे हुए युवकों को स्वारघाट में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया।

उधर, जैसे ही इस घटना की सूचना स्वारघाट स्थित मैसरज रुद्रा गैस एजैंसी को मिली तो एजैंसी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तथा मौके का जायजा लिया। उन्होंने परिवार को गैस का इस्तेमाल करने पर सावधानी बरतने को कहा, साथ ही यह भी कहा कि रसोईघर में भरा हुआ दूसरा सिलैंडर न रखें।

Vijay