पीज के जंगलों में लगी भयंकर आग, लाखों रुपए की वन संपदा हुई खाक

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 10:22 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते पीज के जंगलों में देर शाम को आग की चिंगारी भड़क गई तथा देखते ही देखते पीज के जंगलों में बड़े क्षेत्र को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें लाखों रुपए की वन संपदा राख हो गई है। वन विभाग के बीओ देवेंद्र भंडारी ने बताया शाम के समय पीज के जंगलों में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी लेकिन जंगल मे जहां आग लगी है उस जगह जाने के लिए सड़क नहीं है, ऐसे में वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए रवाना हुई है और स्थानीय लोग भी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी के जंगलों में रात के अंधेरे में आग बुझाना मुश्किल है फिर भी टीम व स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द आग को बुझा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News